यह एक जाना पहचाना शोर है. टैक्स कटौती की मांग, इनवर्टेड ड्यूटी स्ट्रक्चर को पलट दो, वित्तीय घाटे को काबू करो, अपने गणित को लेकर ईमानदार रहो, इक्विटी टैक्स को खत्म करो, सरकारी खर्च बढ़ाओ, खजाने की फ्रिक छोड़ो, इनवेस्टमेंट भत्ता वापस लाओ, विरासत कर लगाओ... यही वो स्टैंडर्ड पॉलिसी टैक्टिक्स हैं जो भारत की अर्थव्यवस्था को सुधार सकता है.